Sunday, February 13, 2011

अब हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर नजर रखी जाएगी


छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर शिकंजा कसने और दूरदराज के क्षेत्रों समेत घने जंगलों में कहीं भी फोर्स के उतरने की तैयारियां बस्तर पुलिस ने कर ली हैं। बस्तर संभाग के पांचों जिलों के हर पहुंच विहीन इलाकों में छह हेलीकॉप्टरों से नक्सलियों के ठिकानों की रेकी शुरू कर दी गई है। किसी भी बड़े ऑपरेशन में माओवादियों को करारा जवाब देने प्रशिक्षित जवान अधिकारी संबंधित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से उतारे जाएंगे, जो कुछ ही मिनटों में परिस्थितियों के मुताबिक मोर्चा संभाल लेंगे। इस मुहिम में साधारण जवानों को नहीं लगाया जाएगा। उच्च स्तरीय इस फैसले के बाद पुलिस अफसरों ने रणनीति में यह बदलाव किया है। अफसरों समेत दो जवानों को 60 दिन तक कांकेर स्थित काउंटर टेररिज्म एंड जंगलवार फेयर में कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है। जहां उन्हें युद्ध का कौशल सिखाया गया है। इतना ही नहीं, इन तैयार किए गए जवानों को कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर एवं नारायाणपुर में तैनात कर दिया गया है।  संवेदनील इलाकों पर नजर रखने हेलीकॉप्टरों से रेकी की जाएगी। इसके लिए अग्रीम परीक्षण हो चुका है। ऐसे जवान कुछ ही क्षणों में अपने दुश्मन पर धावा बोल देते हैं।

No comments: