Sunday, February 13, 2011

तीन वर्षों में नक्सलियों ने 1,948 हमले किए


छत्तीसगढ़ में पिछले तीन वर्षों के दौरान 1,948 नक्सली हमले हुए। इनमें न सिर्फ 418 आम नागरिकों की जान गई, बल्कि 435 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए।
तीन माह में 500 नक्सली हमलों में 350 लोग मारे गए 
पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया,"नक्सलियों ने जुलाई 2007 से जुलाई 2010 के बीच 1,948 हमले किए। इन हमलों में 418 नागरिक और 75 विशेष पुलिस अधिकारियों सहित कुल 435 पुलिसकर्मी शहीद हुए।" अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने 95 फीसदी हमले बस्तर इलाके में किए हैं और हताहतों की संख्या भी सबसे ज्यादा यहीं है। लगभग 40,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला यह क्षेत्र खनिज संपदा के मामलों में समृद्ध माना जाता है। 

No comments: