Friday, July 3, 2009

एक व्यक्ति एक पेड़ लगा ले तो भला हो जाएगा देश का...


एक व्यक्ति एक पेड़ लगा ले

तो भला हो जाएगा देश का...

कटते जंगल और गिरते

वातावरण का स्तर सुधर सकता है

देश में जिस गति से पेड़ कट रहे हैं जंगल तबाह हो रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले दस सालों में आंखे पेड़ देखने तक को तरस जाएगी। इसी गति से पेड़ों की बलि चढ़ाई जाती रही तो निश्चित ही प्रकृति इसका भयंकर परिणाम मनुष्यों को देगी। पेड़ पौधों का जीवन मानव जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में जिस तरह विकास के नाम पर हरियाली की बलि चढ़ाई जाती रही है यह काफी चिंतनीय विषय है। इस पर समाज के चिंतकों को राजनेताओं को जिम्मेदार अधिकारियों को गहन चिंतन मनन करना चाहिए कि इस पर किस तरह से रोक लगाई जाए। क्यों कि यदि पेड़ (जंगल) नहीं होंगे तो बारिश नहीं होगी यदि बारिश हुई भी तो जहां पेड़ नहीं होंगे वहां पर बारिश का पानी धरती के नीचे जाएगा वहां तो मिट्टी का कटाव ही नहीं होगा। इससे जलस्तर लगातार नीचे चला जाएगा और पानी की कमी से जलसंकट जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो जाएगी। जल संकट होने से दैनिक जीवन पर इसका काफी बुरा असर पड़ेगा। इससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा चाहे वो कोई भी हो। क्योंकि पानी हर किसी की जरुरत है। पेड़ों की कम होती संख्या आने वाले समय में लोगों के जीवन में काफी भयावह समस्या लेकर आएगी। इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन इस विकराल समस्या से बचने के लिए जब तक व्यक्ति खुद से प्रयास नहीं करेगा तब तक उसे कोई नहीं बचा सकता। यदि प्रत्येक व्यक्ति सिर्फ एक पेड़ लगाकर उसे सहेजना चालू कर दे तो आने वाले एक दशक में कुछ हद तक जलस्तर को गिरने से भी रोका जा सकता है साथ ही प्रदूषण को रोका जा सकता है स्वच्छ हवा में श्वांस ले सकते हैं इसके अलावा और भी कई बाते हैं जिससे हमें नुकसान कुछ नहीं होगा बल्कि लाभ ही लाभ होगा। तो हर कोई एक पेड़ अवश्य लगाए और पृथ्वी की रक्षा में सहभागी बन अपने स्वयं की रक्षा करें।

No comments: