Tuesday, May 5, 2009

चौथे चरण का मतदान ७ मई को


चौथे चरण का

मतदान

७ मई को

चौथे चरण के चुनाव में 85 सीटों पर मतदान होना है
भारत में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार मंगलवार शाम को समाप्त हो गया. चौथे चरण में 85 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है और 1315 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 119 महिलाएँ हैं. चौथे चरण के लिए मतदान सात मई को होगा. इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला होगा उनमें भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रणब मुखर्जी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव प्रमुख हैं.
चौथे चरण की सीटें
राजस्थान की 25
हरियाणा की 10
दिल्ली की सात
बिहार की तीन
पंजाब की चार
पश्चिम बंगाल की 17
उत्तर प्रदेश की 18
जम्मू-कश्मीर की एक
इस चरण में राजस्थान की सभी 25 सीटों, हरियाणा की सभी दस सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए मतदान होगा. साथ ही बिहार की कुल 40 में से तीन सीटों, भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर की छह में से एक सीट, पंजाब की कुल 13 में से चार सीटों, उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 18 सीटों और पश्चिम बंगाल की कुल 42 में से 17 सीटों पर वोट डाले जाएँगे. चाथे चरण के पूरे होने के बाद लोकसभा की कुल 543 में से 457 सीटों के लिए मतदान पूरा हो जाएगा.