awaaz
koushal swarnber
Friday, December 10, 2010
मुन्नी और शीला ने बढ़ाये लड़कियों के सिरदर्द
दबंग में मुन्नी बदनाम क्या हुई मुन्नी नाम वाली लडकियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. आस-पड़ोस वालों के मुह से इसके बोल निकलने शुरू हो गए. जो मुन्नी कभी गुमनाम हुआ करती थी आज वो बदनाम हो गयी है. मनोरंजन के नाम पर गाने लिखने वालो को इस बात का जरा भी ख्याल नहीं रहता कि इससे किसी को क्या फर्क पड़ेगा.उसे तो बस लिखना था लिख दिया.लेकिन उस गाने ने न सिर्फ गाँव में बल्कि शहर में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. एक शहर कि दो बहनों को इसकी वजह से अपना नाम बदलना पड़ गया. इसी तरह एक लड़की को स्कूल में उनके सहपाठियों ने इतना परेशान किया कि उसे बहुत घातक कदम उठाना पड़ा. मुन्नी का दौर ख़तम हुआ ही नहीं था कि शीला कि जवानी लोगों कि जुबान पर चढ़ गई. शीला कि जवानी गाने ने तो जवा लड़कियां का रास्ते से गुजरना ही दूभर कर दिया. इस तरह के गानों से वो हर लड़की परेशान है जो समाज में निकल कर किसी न किसी दायित्व को निभा रही है. चाँद पैसो और लोगों को ओछा मजा देने कि लिए गीतकारों ने इस नए और गंदे फार्मूले को बड़ी तेजी से अपना लिया है. यदि तेजी से बाद रहे इस फार्मूले को कड़े नियम बनाकर नहीं रोके गए तो आने वाले समय में इसके और भी भयंकर परिणाम सामने आयेंगे.लोग अपनी बच्चियों का कितनी बार नाम बदलेंगे जरुरी है कि ऐसी चोजों पर रोक लगाई जाये.
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
विधानसभा: नवरात्र के बाद होगा पीसीसी का विस्तार, शेष जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां भी होंगी जल्द
स्टील उद्योगों की हड़ताल- सरकार ने बताया उन्हें दे रहे 713 करोड़ की छूट व 8 साल में सिर्फ 35 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा ऊर्जा प्रभार
बंजारी वाले बाबा की दरगाह
बंजारी वाले बाबा की दरगाह रायपुर
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद- शासन की चिट्ठी- मवेशियों से हादसे हुए तो जिला प्रशासन व निकायों के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ होगी एकतरफा कार्रवाई
No comments:
Post a Comment