Tuesday, May 12, 2009

लोकसभा चुनाव: अंतिम चरण का मतदान 13 को



लोकसभा चुनाव: अंतिम चरण का मतदान 13 को


पांच चरणों में हो रहे लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान में बुधवार को सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाता 1,432 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 93 महिलाएं भी शामिल हैं।अंतिम चरण में 86 संसदीय क्षेत्रों में 1.07 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकसभा के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 16 मई को हुआ था और ठीक एक माह बाद 16 मई को मतगणना का काम आरंभ होगा।निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के लिए 1,21,000 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें 5,00,000 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं। अंतिम चरण के मतदान में 1,86,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों ने 5,995 गांवों को संवेदनशील घोषित करते हुए कहा है कि वहां मतदान के दौरान अशांति की स्थिति निर्मित हो सकती है।इस चरण में तमिलनाडु की 39, उत्तरप्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 11, पंजाब की नौ, उत्तराखंड की पांच, हिमाचल प्रदेश की चार तथा जम्मू एवं कश्मीर राज्य की दो संसदीय सीटों पर मतदान होगा। केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ और पुड्डचेरी की एक-एक सीट पर मतदान होगा।

No comments: