Saturday, April 18, 2009

संसद पहुंचेंगे अपराधी


संसद पहुंचेंगे अपराधी


63 आपराधिक रिकार्ड
वाले नेता भी चुनाव मैदान में


देश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव में 63 ऐसे उश्मीदवार उतारे हैं जिन पर अतीत में आपराधिक आरोप लग चुक हैं या फिर वे किसी न किसी मामले में आरोपी हैं। चुनाव का पर्यवेक्षण कर रहे स्वयंसेवी संगठनों के समूह 'नेशनल इलेक्शन वाचÓ (एनईडब्ल्यू) के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने जहां 28 आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवार उतारे हैं वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 13 समाजवादी पार्टी (सपा) व कांग्रेस ने पांच-पांच और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माक्र्सवादी (माकपा) ने दो ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया है। बाकी अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं। विभिन्न न्यायालयों ने पांच सजायाफ्ता राजनीतिज्ञों पर अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी है। इनके नाम है पप्पू यादव, मोहम्मद शहाबुद्दीन, सूरजभान सिंह, आनंद मोहन और संजय दत्त। समूह ने 278 उम्मीदवारों द्वारा दिए गए हलफनामों का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। समूह के अनिल बैरवाल ने कहा कि ''278 में 63 उम्मीदवारों का आपराधिक अतीत है। उनमें से 39 के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी, अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति के अपराधीकरण का आंकड़ा खंगालने पर जो तस्वीरें सामने आई वो हैरान करने वाली थी। एक भी ऐसी राष्ट्रीय पार्टी नहीं थी, जिसमें अपराधी किस्म के सांसद न हों। कांग्रेस के कुल 145 सांसद हैं जिनमें से 26 सासंदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरी तरफ बीजेपी के कुल 138 सासंद है जिनमें से 29 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुल 5 सांसद है जिनमें सभी पाचों सासंदो पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। समाजवादी पार्टी के कुल 36 सांसद हैं जिनमें 11 सासंदो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही साथ बीएसपी के कुल 19 सांसद हैं जिनमें 8 सासंदों पर आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं लेफ्ट के कुल 53 सांसद 53 हैं, जिनमें से 10 सासंदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। शिवसेना के कुल 12 सांसद हैं जिनमें 9 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इनमें से 63 उम्मीदवार क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले हैं। 39 उम्मीदवारों के खिलाफ तो हत्या, हत्या की कोशिश जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इन उम्मीदवारों में 14 बीजेपी के, 13 बीएसपी से, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और सीपीएम के 2-2 उम्मीदवार शामिल हैं।

No comments: