Tuesday, April 14, 2009

रमन ने 56 सभाएं ली

12 दिन 100 गांव में रोड
शो 56 सभाएं ली रमन ने
0 लोकसभा में रमन की धुआंधार प्रचार
० बीजेपी की राज्यभर में कुल 129 सभा

०12 दिन में 100 गांव में किया रोड शो

० सात स्टार प्रचारकों कीी 36 सभाएं
० प्रांतीय नेताओं ने 37 संभाएं ली
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर सेे स्टार प्रचारकों व प्रांतीय नेताओं की तुलना में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने प्रदेश में सबसे अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश में जहां सर्वाधिक 56 सभाओं को संबोधित किया, वहीं 12 दिन में 700 किमी. की दूरी तय करते हुए 100 गांवों में रोड शो किया। जबकि भाजपा के स्टार प्रचारकों में लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नरेन्द्र मोदी, वेंकैया नायडू, हेमा मालिनी व रविशंकर प्रसाद ने कुल 36 चुनावी सभाएं ही ली। इनमें सर्वाधिक सुषमा स्वराज ने प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं ली। भाजपा ने इस बार चुनावी प्रचार के लिए प्रांतीय नेताओं में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए बृजमोहन अग्रवाल, नंदकुमार साय, चंद्रशेखर साहू व सुश्री लता उसेंडी जैसे ही चेहरों पर ही भरोसा जताया। इन प्रांतीय नेताओं ने कुल 37 स्थानों पर चुनावी सभाएं ली। भाजपा कार्यालय के मुताबिक राष्ट्रीय नेताओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 6 सभाएं, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 3, राष्ट्रीय नेता व छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी सुषमा स्वराज ने 11, गुजराज के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5ं, वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने 2, हेमा मालिनी ने ५ तथा रविशंकर प्रसाद ने 4 सभाएं ली। इस तरह राष्ट्रीय नेताओं ने कुल 36 सभाएं ली। वहीं प्रांतीय नेताओं में बृजमोहन अग्रवाल ने 18, नंदकुमार साय ने 9, चंद्रशेखर साहू ने 4 तथा सुश्री लता उसेंडी ने 6 सभाएं ली। इस तरह प्रांतीय नेताओं ने कुल 37 स्थानों पर सभाएं ली। राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं की तुलना में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सर्वाािधक 56 सभाएं ली। सभाओं के अलावा उन्होंने 12 दिनों में 700 किमी. की दूरी तय करते हुए 100 गांव में रोड शो किया









No comments: