Tuesday, April 14, 2009

11 लोकसभा में 178


11 लोकसभा में 178
लड़ाके चुनाव मैदान में

० 32 सर्वाधिक प्रत्याशी रायपुर
एवं सबसे कम 7 बस्तर से

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में नाम वापसी के अंतिम दिन 178 लड़ाके चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमाएंगे। सभी निर्वाचन अधिकारियों ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, एवं निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया है। सर्वाधिक प्रत्याशी रायपुर में कुल 32 एवं सबसे कम 7 प्रत्याशी बस्तर में लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेंगे । चुनाव आयोग के नियमानुसार एक लोकसभा क्षेत्र में 16 से अधिक प्रत्याशी होने पर दो ईव्हीएम मशीने लगाई जाईगी। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र की वापसी देने की अंतिम तिथि होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिसके अनुसार सरगुजा में कुल 18 लोगों ने नामांकन पत्र भरा दो ने वापस लिया इस तरह 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बिलासपुर में सर्वाधिक 16 प्रत्याशियों ने वापसी लिया इसके साथ 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। निर्वाचन पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र की वापसी के पश्चात रायगढ़ से 10, चांपा जांजगीर से 12, कोरबा से 18 बिलासपुर से 28 राजनांदगांव से 14 दुर्ग से 15, रायपुर से 32 ,महासमुंद 15, बस्तर से 07, कांकेर से 11, प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रहेंगे इस तरह 214 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र भरा जिसमें से कुल 36 लोगों ने नाम वापस लिया। इस तरह 178 लड़ाके चुनाव मैदान में शेष है।
जिन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है वे है -
सरगुजा से निर्दलीय राजू सिहं उईके, महेंद्र कुश निर्दलीय, जांजगीर चांपा से गीता धृतलहरे निर्दलीय, कोरबा से भरत लाल चौहान रिपब्लीकन पार्टी आफ इंडिय (ए), रज्जाक अली निर्दलीय ,बिलासपुर से एम.जहानी निर्दलीय, राज महंत सत्यनारायण निर्दलीय, भागीरथी सतनामी छ.ग विकास पार्टी, गायत्री बाला बंजारा, निर्दलीय गौतम प्रसाद डहरिया निर्दलीय, टी.आर बर्मन निर्दलीय, बलदेव प्रसाद बघेल निर्दलीय, रघुनाथ प्रसाद लहरे निर्दलीय, राजेन्द्र कुमार निर्दलीय, भाई रामफल माण्डरे निर्दलीय, लक्ष्मीकांत जडेजा निर्दलीय, ने नाम वापस लिया। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से जिन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया हैं वे हैं क्रमश : निर्दलीय उम्मीदवार शेखर बंजारे, हेमचंद गिरी निर्दलीय उम्मीदवार, सालिक राम जोगीजी निर्दलीय उम्मीदवार, गजानंद कुर्रे निर्दलीय उम्मीदवार व राधाकृष्ण टंडन निर्दलीय उम्मीदवार। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से ज्वाला प्रसाद पात्रे निर्दलीय उम्मीदवार, नारायण सिंह निर्दलीय उम्मीदवार व पदमचंद्र लालवानी निर्दलीय उम्मीदवार। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से अशोक राजपूत निर्दलीय उम्मीदवार, मनहरण निर्दलीय उम्मीदवार व ताराचंद साहू निर्दलीय उम्मीदवार। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से धनसिंह कोसरिया निर्दलीय उम्मीदवार। कांकेर लोकसभा क्षेत्र से नंदराम मण्डावी निर्दलीय उम्मीदवार व मनोहर नेताम निर्दलीय उम्मीदवार।
भाजपा में कौन कहां से
दुर्ग- सरोज पांडेमहासमुंद- चंदूलाल साहूराजनांदगांव- मधुसूदन यादवबिलासपुर- दिलीप सिंह जुदेवजांजगीर-चांपा-कमला पाटलेसरगुजा- मुरारीलाल सिंहकोरबा-श्रीमति करुणा शुक्लारायपुर- रमेश बैसबस्तर-बलीराम कश्यपकांकेर-सोहन पोटाईरायगढ़-विष्णुदेव साय
कांग्रेस प्रत्याशी
रायपुर- भूपेश बघेलदुर्ग- प्रदीप चौबे महासमुंद- मोतीलाल साहूकोरबा- चरणदास महंतराजनांदगांव- देवव्रत सिंहकांकेर - फूलोदेवी नेतामसरगुजा- भानुप्रताप सिंहरायगढ़- हृदय राम राठियाबस्तर- शंकर सिंह सोढ़ीबिलासपुर- रेणु जोगीजांजगीर-चांपा- शिव डहरिया

No comments: