Thursday, March 26, 2009

सेक्स की इस मंडी पर कौन लगायेगा लगाम...

सेक्स की इस मंडी पर कौन लगायेगा लगाम...

इन्टरनेट पर कौमार्य नीलाम कर रही विदेशी बालाएं

महानगरों और बड़े शहरों में चलने वाले सेक्स के अड्डे पर पुलिस और कानून का डंडा चलता रहता है जिससे जिस्मफरोशी का धंधा करने वालें लोग बिंदास तरीके से काम नहीं कर सकते. पकड़ में आने पर ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाती है लेकिन इन्टरनेट पर हर हफ्ते कोई न कोई अपने जिस्म का सौदा कर रहा है लेकिन ऐसे लोगों पर नजर रखने वाले शायद कोई नहीं है. इन्टरनेट पर न्यूज़ पेपर की वेब साईट सर्च करते-करते पिछले कुछ दिनों से मेरी नजरें ऐसे ख़बरों पर पड़ी जिसमे कथित तौर पर किसी महिला द्वारा अपने कौमार्य की नीलामी का प्रचार करने की जानकारी दी गयी थी. इस तरह की खबरें पिछलें एक माह में कई महिलाओं और बालाओं द्वारा जारी की गयी है. इन ख़बरों को पड़कर यह लगा की सेक्स की ये तो नई दुकान सज रही है वो इतना हाई-टेक की करोरों-अरबों मील दूर बैठे लोगों को पल भर में ये उपलब्ध हो जाएँगी. इन्टरनेट पर कोई भी अपने कौमार्य की नीलामी कर रहा है. कोई एक रात की कीमत बता रहा है तो कोई एक दिन तो और कोई डेटिंग की, कोई करोरों में तो कोई अरबों में. यह तो तय करता है की कौमार्य किसका है. कौमार्य किसी का भी हो लेकिन क्या कोई इस तरह खुले आम अपने शरीर का सौदा कर सकता है. और कोई इस तरह की नीलामी की पब्लिसिटी करता है तो ऐसी बालाओं पर कारवाई करने की जिम्मेदारी किसकी है ? क्या इस तरह से चालू हो रहे जिस्मफरोशी के नए धंधे पर रोक लगाने की पहल किसी को नहीं करनी चाहिए ? यदि इस पर अभी से लगाम नहीं लगाया गया तो इसकी चपेट में पूरी दुनिया को आते देर नहीं लगेगी.

No comments: