Sunday, September 18, 2011
Wednesday, September 14, 2011
Friday, August 12, 2011
Sunday, July 31, 2011
Saturday, July 16, 2011
Tuesday, July 12, 2011
Monday, July 11, 2011
Tuesday, July 5, 2011
Monday, July 4, 2011
Sunday, July 3, 2011
Monday, June 27, 2011
Sunday, June 26, 2011
Saturday, June 25, 2011
नगर निगम रायपुर
राष्ट्रपति के हाथों लोकार्पित होने वाला देश का पहला नगर निगम मुख्यालय भवन रायपुर में
अनेक अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है रायपुर नगर निगम का भवन
रायपुर 25 जून 2011
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील के हाथों लोकार्पित होने वाला नगर निगम रायपुर का नवनिर्मित मुख्यालय भवन मध्यभारत के नगरीय निकायों में सबसे आधुनिक और भव्य मुख्यालय भवन है। यह देश का पहला नगर निगम मुख्यालय भवन है, जिसका लोकार्पण देश के राष्ट्रपति के द्वारा किया गया है। लगभग बारह करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस 110 फुट ऊंचे छह मंजिला भवन में 78 कमरे और 18 हॉल हैं। इस पूर्णत: वातानुकूलित भवन में सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत व्यवस्था और वाटर हारवेस्टिंग के द्वारा वर्षा जल के संरक्षण जैसे पर्यावरण हितैषी उपाय अपनाए गए हैं। आग से सुरक्षा के लिए भी यहां स्वचालित अग्निशमन प्रणाली का उपयोग किया गया है। मधुर स्वर लहरियों से अनुगुंजित इस भवन में कार्य के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध होगा। भवन के भव्य गुम्बद के साथ ही भवन के सामने एक विशाल अलंकृत उद्यान ने भवन की सुन्दरता में चार चांद लगा दिए हैं।
नगर निगम रायपुर के नवीन मुख्यालय का निर्माण लगभग पन्द्रह हजार वर्गमीटर क्षेत्र में किया गया है, जिसमें पांच हजार 897 वर्गमीटर क्षेत्र में भवन का निर्माण किया गया है और सात हजार 265 वर्गमीटर क्षेत्र में उद्यान विकसित किया गया है। सड़कों और रास्तों के लिए एक हजार 838 वर्गमीटर क्षेत्र रक्षा गया है। इस छह मंजिला भवन का कुल निर्मित क्षेत्र नौ हजार 445 वर्गमीटर है और प्रत्येक तल पर एक हजार 720 वर्गमीटर स्थान उपलब्ध है। भवन में वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। भवन के विभिन्न तलों में सुगम आवागमन के लिए दो स्वचालित लिफ्ट के साथ-साथ सीढ़ियों की भी व्यवस्था की गयी हैं। नि:शक्त व्यक्तियों की सुविधा के लिए विशेष रैम्प का निर्माण किया गया है। भवन के भू-तल (ग्राउंड फ्लोर) पर स्वागत कक्ष, सूचना केन्द्र, जनसम्पर्क कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, बाजार विभाग तथा नजूल विभाग के कार्यालय होंगे। प्रथम तल पर महापौर कक्ष, सभापति कक्ष, नेता प्रतिपक्ष का कक्ष, एम.आई.सी. सदस्यों के कक्ष, सचिवालय सहित एक मीटिंग हॉल भी होगा। द्वितीय तल पर नगर निगम आयुक्त, अपर आयुक्त और उपायुक्तों के कार्यालय होंगे। इसी तल पर अग्निशमन भवन, उद्यान विभाग, नगर नियोजन विभाग के कार्यालय और पुस्तकालय भी होंगे। तृतीय तल पर विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग तथा जल विभाग के कार्यालय होंगे। चतुर्थ तल पर वित्त एवं लेखा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय होंगे। इसके साथ ही आडिटोरियम तथा पेन्ट्री की व्यवस्था होगी। भवन के पांचवे तल पर प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए गैलरी का निर्माण किया गया है। इसी तल पर सौर ऊर्जा के पैनल भी लगाए गए हैं। भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान के तहत रायपुर नगर निगम को राशि उपलब्घ कराई गयी है।
नगर निगम रायपुर के नवीन मुख्यालय का निर्माण लगभग पन्द्रह हजार वर्गमीटर क्षेत्र में किया गया है, जिसमें पांच हजार 897 वर्गमीटर क्षेत्र में भवन का निर्माण किया गया है और सात हजार 265 वर्गमीटर क्षेत्र में उद्यान विकसित किया गया है। सड़कों और रास्तों के लिए एक हजार 838 वर्गमीटर क्षेत्र रक्षा गया है। इस छह मंजिला भवन का कुल निर्मित क्षेत्र नौ हजार 445 वर्गमीटर है और प्रत्येक तल पर एक हजार 720 वर्गमीटर स्थान उपलब्ध है। भवन में वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। भवन के विभिन्न तलों में सुगम आवागमन के लिए दो स्वचालित लिफ्ट के साथ-साथ सीढ़ियों की भी व्यवस्था की गयी हैं। नि:शक्त व्यक्तियों की सुविधा के लिए विशेष रैम्प का निर्माण किया गया है। भवन के भू-तल (ग्राउंड फ्लोर) पर स्वागत कक्ष, सूचना केन्द्र, जनसम्पर्क कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, बाजार विभाग तथा नजूल विभाग के कार्यालय होंगे। प्रथम तल पर महापौर कक्ष, सभापति कक्ष, नेता प्रतिपक्ष का कक्ष, एम.आई.सी. सदस्यों के कक्ष, सचिवालय सहित एक मीटिंग हॉल भी होगा। द्वितीय तल पर नगर निगम आयुक्त, अपर आयुक्त और उपायुक्तों के कार्यालय होंगे। इसी तल पर अग्निशमन भवन, उद्यान विभाग, नगर नियोजन विभाग के कार्यालय और पुस्तकालय भी होंगे। तृतीय तल पर विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग तथा जल विभाग के कार्यालय होंगे। चतुर्थ तल पर वित्त एवं लेखा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय होंगे। इसके साथ ही आडिटोरियम तथा पेन्ट्री की व्यवस्था होगी। भवन के पांचवे तल पर प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए गैलरी का निर्माण किया गया है। इसी तल पर सौर ऊर्जा के पैनल भी लगाए गए हैं। भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान के तहत रायपुर नगर निगम को राशि उपलब्घ कराई गयी है।
Tuesday, June 21, 2011
Sunday, June 19, 2011
Friday, June 17, 2011
Sunday, June 12, 2011
Thursday, June 9, 2011
Friday, June 3, 2011
Tuesday, May 31, 2011
Friday, May 27, 2011
Tuesday, May 24, 2011
Sunday, May 22, 2011
Wednesday, May 18, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)